सरदारशहर एक्सप्रेस। बापा सेवा सदन दक्षिण, वार्ड नं. 18 में आवासीय भूमि पर बने मकानों के ऊपर से 11हजार के. वी. की विद्युत लाईन गुजर रही हैं और वर्तमान में काफी पुरानी हो चुकी है और जर्जर अवस्था में हैं जिसकी वजह से कभी भी जन-हानि हो सकती है। इसको लेकर आज मोहल्ले वासियों का एक शिष्टमंडल विधायक पंडित अनिल शर्मा से मिलकर ज्ञापन दिया व इस लाइन को तुरंत प्रभाव से यहां से हटाने की मांग रखी। उन्होंने बताया की मकानों में रहने वाले लोगों व रास्ते पर चलने वाले राहगीरों, जानवरों की जान का नुकसान हो सकता हैं। इस बाबत पूर्व में भी संबंधित विद्युत विभाग को लिखित में प्रार्थना-पत्र दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही विद्युत विभाग द्वारा नहीं की गई हैं। आवासीय भूमि पर बने मकानों के ऊपर से गुजरने वाली लाईन को हटाकर सुव्यवस्थित किया जावे ताकि जान-माल की हानि होने से बचा जा सके और कोई बड़ी दुर्घटना ना हो। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से डुगरराम, फूसाराम, आनंद शर्मा,जितेन्द्र मेहरा,हरीश,गायत्री,भीम,सुमित्रा, रमेश,विशाल सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित थे।