सरदारशहर एक्सप्रेस | केकेसी पीजी महाविद्यालय में रोटरी क्लब व केकेसी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की एनसीसी, एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में स्व.ठाकुर प्रेमसिंह राठौड की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान तथा निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़, चुरू विधायक हरलाल सारण, एसडीएम हरीसिंह शेखावत, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, रोटरी क्लब अध्यक्ष एवं महाविद्यालय निदेशक डॉ.किशोरसिंह राठौड़, रोटरी क्लब सचिव देवकीनंदन अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ.सुमेरसिंह स्वामी के द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में 120 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तथा डेंटल हॉस्पिटल द्वारा 40 व्यक्तियों को नि:शुल्क दंत जांच किया गया एवं 10 जरूरतमंद व्यक्तियों को चयन किया तथा उन्हें निशुल्क दंत चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। रक्तदान शिविर में रक्तसंग्रहण राजकीय भरतीया हॉस्पिटल चुरू की टीम द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि राठौड़ ने महाविद्यालय के उत्कर्ष सारथी डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया। जिसके अंतर्गत अब कॉलेज के विद्यार्थियों को आरएएस, एसएससी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कॉलेज कैंपस में उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर द्वारा कराई जाएगी। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा महाविद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ अकाउंटेंट ओमसिंह राठौड़, ऑफिस स्टाफ दौलत जोशी, सुरक्षाकर्मी शीशपालसिंह, मिस्त्री जंगशेर खान, विद्युतकर्मी रमेश सैनी को 10 वर्षों के उत्कर्ष कार्य के लिए एवं रक्तदाताओं का माल्यार्पण तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय द्वारा लगाए गये कैंप की सराहना करते हुए बताया कि रक्तदान ही महादान है अतः हर व्यक्ति को इस पुण्य कार्य को करने के लिए आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम समापन पर एकेडमिक डायरेक्टर विरेंद्रसिंह राठौड़ एवं प्राचार्य सुमेरसिंह स्वामी ने सभी रक्तदाताओं तथा अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रो.सुरेंद्र जेसनसरिया, मुकेश सैनी, राजू खटोड़, प्रशन्न लूनिया, भैरुसिंह राजपुरोहित, राजेंद्र सिंह छाजूसर, गिरधारी स्वामी, डॉ सत्यनारायण झाझरिया, करनीसिंह रायपुरिया, पदम सिंह,भरत गौड़, सुरेंद्रसिंह पिथिसर, ओमप्रकाश सैनी, अशोक भोजक, नारायण लाटा, महबूब अली चौहान, कोमल शेखावत, पुनीत वर्मा, विमलेश टेलर, राजकुमार सोनी, तिलोकचंद मेघवाल, सुरेंद्र कुमार, मनोज नाई, मनोज राहड़, इमीलाल धेतरवाल, डॉ.रामकुमार भादू, गोपाल भाकर, दलीप चाहर, दलीपसिंह पंवार, जयसिंह, रामकला, नरेश कुमार सहित समस्त स्टाफ, रोटरी क्लब के सदस्य तथा शहर के गणमान्य तथा अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजक डॉ अनिल भाकर ने किया।