
सरदारशहर एक्सप्रेस। अल्लाह के वलियों के दर से हर कोई अपने दामन को खुशियों से भर कर ले जाता है ऐसा ही एक दरबार हजरत मस्तान शाह वली बाबा का शानदार 164 वा उर्स मुबारक दिनांक 21, 22, 23, जुलाई को सरदार शहर ताल मैदान पारीक भवन के पास पारीक भवन के पास बहुत ही शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा 21 तारीख को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नियाज और कुरान खानी इसी तरह 22 तारीख को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक नियाज और कुरान खानी 23 तारीख को कुल की रस्म के साथ नियाज़ और जलसे का शानदार प्रोग्राम किया जाएगा। उर्स को कामयाब बनाने में अध्यक्ष सलीम गौरी, उपाध्यक्ष रफीक दमामि, सचिन सरवर खान चायल, मुमताज खान टी टी, शेर मोहम्मद, इंटरनेशनल क्लार्नेट प्लेयर रहीस भियानी, फिरोज भियानी सहित मस्तान शाह बाबा के अनेकों चाहने वाले दिल जान से लगे हुए हैं। सभी अकीदतमंद उर्स मुबारक में ज्यादा से ज्यादा तशरीफ़ लाकर अपने दामन को खुशियों से लबरेज करते हुए सरकार के दरबार में हाजिरी लगाए।