
सरदारशहर एक्सप्रेस 25 सितंबर 2023| सरस्वती विद्या मंदिर, सोनपालसर में 67 वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (14 वर्षीय, छात्र-छात्रा) का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ACBEO-1 अशोक गौड़ ने की, मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा परिवार के संभाग प्रभारी भरत गौड़, विशिष्ट अतिथि RP रामकुमार स्वामी रहे। छात्र वर्ग में शिव कृषि उ.मा. विद्यालय लुकसा जोहड़ा प्रथम, एस बी एस भानीपुरा द्वितीय और श्याम बाल निकेतन रतनसरा तथा छात्रा वर्ग में रा.उ प्रा.विद्यालय लालपुरा प्रथम, नृसिंह स्कूल लूणासर द्वितीय, र. बालिका उ.मा. विद्यालय जयसंगसर तृतीय रहे। अतिथियों के द्वारा विजेता टीमों को शील्ड देकर के सम्मानित किया गया। विद्यालय संचालक राजू सिंह ने सभी अतिथियों और सहभागी टीमों का स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।