
सरदारशहर एक्सप्रेस 5 मई 2023। नगरपालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की लड़ाई शहर की जनता को परेशानी में डाल रखा है
भाजपा कार्यकर्ता कानसिंह राजपूत ने चेयरमैन चौधरी पर अधिसाशी अधिकारी से आपसी लड़ाई में जनता के काम नही करने का आरोप लगाया। वार्ड नं 23 में जहां एक गली के क्रॉस का निर्माण 17 अप्रैल को करवा दिया गया। आलम ये है कि इस पर जाली रखने के लिए नगरपालिका के पास बजट नहीं है या राजनीतिक रूप से ये बीजेपी का वार्ड होने के कारण यह काम इसी प्रकार से लटका दिया। अब इस गली में आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
नगरपालिका अध्यक्ष महोदय को भी इसके बारे में फोन द्वारा अवगत करवा दिया। सम्बंधित ठेकेदार को भी सेंकडो बार अवगत करवा दिया। पर चेयरमैन की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई । राजपूत ने जनता को गुमराह करने जैसी बड़ी बात कही