
सरदारशहर एक्सप्रेस 5 मई 2023। आज सरदारशहर के राजासर पंवारान की पावन धरा पर शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा जिसमें आज प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया
कलश यात्रा में मनमोहक झांकियों के साथ ठाकुर जी मंदिर से रवाना हुई और मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल मनफूल नाथ भादर नाथ सिद्ध के घर पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया जसवंतगढ़ से पधारी कथा वाचिका राधे किशोरी जी ने अपनी मधुर वाणी से भगवान की लीलाओं का वर्णन शुरू किया। आज दिनांक 5 मई से 11 मई तक प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। और कल 6 मई से 11 मई तक शाम 8:00 से 11:00 बजे तक नानी बाई का मायरा का भी होगा आयोजन
आयोजक भादरनाथ मनफूल नाथ S/O श्री डूंगर नाथ साईं ने कथा में पधारे सभी भगतो का अभिनंदन किया इस मौके पर प्रतनाथ सिद्ध, गिरधारी लाल पारीक, लिखमानाथ, देवनाथ, मनीराम नाथ राजू नाथ आदि उपस्थित थे ।