हनुमानगढ़ – पीलीबंगा के बहलोल नगर में गिरा फाइटर प्लेन MIG – 21 हुआ क्रेश

सरदारशहर एक्सप्रेस 8 मई 2023। हनुमानगढ़ – पीलीबंगा के बहलोल नगर मैं MIG-21 क्रेश हुआ है MIG- 21 के दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं सूत्रों से मिली खबर के अनुसार MIG- 21 गिरने से दो ग्रामीणों की मौत की सूचना मिल रही है हनुमानगढ़ की सबसे बड़ी खबर पीलीबंगा के बहलोल नगर में हुआ MIG – 21 फाइटर प्लेन क्रेश
वायु सेना ने किया ट्वीट हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच गठित