
सरदारशहर एक्सप्रेस 10 मई 2023। आज सरदारशहर के श्री मैढ़ क्षेत्रिय स्वर्णकार समाज एवं श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार युवा मण्डल के द्वारा ब्रह्मणी माता की मूर्ति स्थापन व प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजवाला कुंए के पास से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई।
मुख्य बाजार से होते हुए स्वर्णकार माताजी मंदिर गिन्नाणी बास शोभायात्रा पहुंची। इस दौरान शौभायात्रा में राजू वंदना नीलकंठ ग्रुप दिल्ली के द्वारा झाकियों के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियां दी गई। जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए और सर्व समाज के लोगों के द्वारा फूलों की वर्षा करते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
आयोजन समिति के सदस्य मोहनलाल ढल्ला ने बताया कि आज रात विशाल जागरण का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि फतेहपुर के संत रामदास जी महाराज अपनी भजनों की प्रस्तुतियां देगें। कल 11 मई सुबह 6 से 8.15 बजे तक शहर के विद्वान पंडितो द्वारा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समाहरो होगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे से भोजन प्रसाद का कार्यक्रम होगा। इस मौके पर मोहनलाल ढल्ला, रामलाल रोडा, भीखमचंद भामा, सांवरमल जांगरवाल, विकास, शेखर ढल्ला, बाबूलाल जांगलवा, रतनलाल डॉवर, सांवरमल लावट, विनोद जांगलवा, दीपचंद, ओमप्रकाश, शंकरलाल सिगड़, अशोक रोडा, भवानीशंकर ढल्ला, बजरंगलाल रोडा, छतरमल जांगलवा, राजकुमार भामा, लक्ष्मीनारायण जी श्री डूंगरगढ़, रणजीत जोड़ा, सांवरलाल रोडा, बनवारीलाल भामा, सुशील भामा, सिंगर पवन रोडा सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज की महिलाओं एवं सर्व समाज के लोगों ने कलश यात्रा में भाग लेकर पुण्य का लाभ कमाया।