सरदारशहर एक्सप्रेस 10 मई 2023। शहर में चल रही नई पेयजल वितरण प्रणाली व सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत रूडिप के अधिशाषी अभियंता महेशचन्द्र गुप्ता एवं सहायक अभियंता दिनेश कुमार के निर्देशन में शहर के केपीएस स्कूल में विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को परियोजना से होने वाले लाभों के बारे में, कार्यों में सहयोग सहभागिता रखरखाव, जल संरक्षण, जल की जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। तथा बच्चों द्वारा जल अंकेक्षण किया गया समुदायक जागरूकता इकाई के सहायक सामाजिक विकास अधिकारी विकास शर्मा ने छात्र-छात्राओं को नई जलप्रदाय योजना से होने वाले लाभों के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि नई जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत पानी पर्याप्त एवं पूर्ण प्रेशर के साथ मिलेगा।

उन्होंने बच्चों से अपील है कि पानी को किसी भी तरह बर्बाद नहीं करें। पानी की एक-एक बून्द बचाए आज की बचत कल का भविष्य है। स्कूल की प्रिंसिपल माया शर्मा ने आरयूआईडीपी परियोजना के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि शहर में आरयूआईडीपी परियोजना का कार्य चल रहा है वहा पर नहीं जाए। अध्यापक अर्जुन राठौड, रेखा कुमारी सिंह, आयुषी सोनी, राजकुमार, तपेश सोनी, प्रदीप व एल एण्ड टी के पवन सिंह , शुभम खेरिवल, सुनील स्वामी ने भी कार्यक्रम में बच्चों का मनोबल बढ़ाया व पानी की बचत के लिये प्रोत्साहित किया।