सरदारशहर एक्सप्रेस 13 मई 2023। विधानसभा मे कांग्रेस की कर्नाटक राज्य में हुई भारी जीत की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी व कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष संजय दीक्षित के नेतृत्व में सरदारशहर के गांधी चौक में पटाखे चलाकर व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय दीक्षित व राजकरण चौधरी ने कहा कि हम राजस्थान प्रदेश मे भी अशोक गहलोत के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाायेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस देहात अध्यक्ष ईश्वर चंद्र डुडी पीसीसी सदस्य ताराचंद सारण, सहकारी समिति के अध्यक्ष लालचंद छीरगं, जिला परिषद के सदस्य स्योकरण पोटलियां, पार्षद मुंशी भाटी, आसीफ खोखर, पुर्व पार्षद विकास सोनी, सेवा दल के अध्यक्ष श्याम पारीक, देहात सेवा दल के सुरेन्द्र जाखड, सोनु नाई, सलीम चौहान सहीत अनकेे कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनाई।