19 वर्षीय युवक हुआ लापता।

सरदारशहर एक्सप्रेस 22 मई 2023। सरदारशहर कस्बे के मदीना कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवक हुआ लापता लाचार पिता काशीराम भोपा पुत्र रामनिवास की सरदारशहर थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट करवाई दर्ज ।रामनिवास शनिवार 19 मई 2023 को दोपहर 1 बजे घर से काम का कहकर निकला था। जो कि आज तारीख तक घर नहीं लौटा है रामनिवास गाना बजाने व नाचने का काम करता है रामनिवास की हाइट 5 फुट, रंग गेहुआ, काली टी शर्ट और सफेद नाइटी पहन रखी है मामले को गंभीरता से लेते हुए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है