
सरदारशहर एक्सप्रेस 22 मई 2023। शहर के वार्ड नंबर 5 में मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है। की भंवरी देवी पत्नी गिरधारी लाल जाट (52) के बेटे पवन की शादी सुनीता से 14 साल पहले हुई थी। तब से वह रोज लड़ाई झगड़ा करता है। शादी के 4 साल बाद पवन सुनीता को लेकर अलग हो गया अब 6 महीने पहले रिश्तेदारों व समाज के मोजिज लोगों के कहने पर मेरे मकान के पास वाला मेरा दूसरा मकान मैंने पवन सुनीता को रहने के लिए दे दिया। आज से करीब 2 माह पहले पवन व सुनीता ने हमें मारने के लिए घर में पत्थर फेंके व बाहर लगा हुआ बिजली का मीटर भी तोड़ दिया। 21 मार्च 2023 को मेरे और मेरे पति गिरधारी लाल (52) घर में थे। तभी सुनीता पवन कुमार व पवन का साला नथुराम आए और तीनों मां बहन की गालियां निकालने लगे मैंने व मेरे बेटे रोहित ने समझाइस करने की कोशिश की पर नही माने ओर 11:30 बजे नत्थू राम पवन व सुनीता तीनों हाथों में लाठी और पत्थर व पट्टी का टुकड़ा लेकर दरवाजा तोड़ दिया। और घर में घुसे तीनों ने जान से मारने के लिए हमला कर दिया। मुझे व मेरे पति गिरधारी लाल (52) के साथ मारपीट की मेरा बेटा रोहित (23) छुड़ाने लगा और नथूराम सुनीता और पवन को धक्का देकर दूर किया। शोर-शराबा सुनकर मेरा जेठ रामलाल व जेठानी नानू देवी आ कर बीच बचाव किया। और तीनों को घर से निकाला मेरे बाएं पैर पर व थोडी पर चोट आई है। मेरे पति के दोनों पैरों पर चोट आई है। नथूराम ने हाथ पैर तोड़ने व जान से मारने की धमकी दी। और मुझे गंदी गालियां निकाली सुनीता ने मुझे व मेरे पति को दहेज के झूठे मुकदमों में फंसाने व रोहित पर बलात्कार का झूठा मुकदमा करवाने की धमकी दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है