
शहर में मिलेगी अब गोंद की सुपारी हुआ शुभारंभ
सरदारशहर एक्सप्रेस 27 मई 2023। शहर के राजवाला कुए के पास स्थित मारुति सर्विसेज अपने व्यापार को विस्तार रूप देते हुए आज एक नई शाखा का शुभारंभ किया। अब शहर में मिलेगी गोंद की सुपारी मारुति सर्विसेज के प्रकाश पापटान ने बताया किस शहर में नई पहल करते हुए नवरतन फ्लेवर्ड गोंद सुपारी की डिमांड बढ़ते देख आज व्यापार का शुभारंभ किया ।पूजा अर्चना पंडित शिवकांत पारीक ने करवाई।