
सरदारशहर एक्सप्रेस 27 मई 2023। पंचायत समिति द्वारा सरदारशहर उपखंड के गांव धीरासार हाडान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पांच कमरे व एक बड़े हॉल के नवीन भवन का शिलान्यास और कंवलासर में अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया गया। सांसद राहुल कस्वा भी रहे मौजूद प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत समिति की ओर से पूरी तहसील में 200 से अधिक छोटे बड़े कार्य करवाए गए जिनके उद्घाटन की शुरुवात कर दी और जहा जिस कार्य की जरूरत होगी पंचायत समिति करवायेगी।
इस अवसर पर सांसद राहुल कस्वा, पूर्व विधायक अशोक पींचा, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, जिला प्रमुख प्रतिनिधि मोहनलाल आर्य, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, शिवचंद सहु, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश भाकर, इंद्र सिंह, मोहनलाल बाना, पुरखाराम नायक, रामनिवास पारीक, मोहर सिंह पोटलिया, हीरालाल बेनीवाल, कल्याणपुरा सरपंच सुरेश शर्मा, प्रशांत चाहर, भीम बेनीवाल, सरपंच गौरीशंकर शर्मा आदि उपस्थित थे।