सरदारशहर एक्सप्रेस 1जून 2023। सरदारशहर तहसील के गांव हरदेसर के पास स्विफ्ट गाड़ी के आगे नील गाय आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो व्यक्ति घायल हो गए। घायल दोनों व्यक्तियों को सरदारशहर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

वही मृतक को भी सरदारशहर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना की गई। भानीपुरा थाना के हेड कांस्टेबल दौलत राम ने बताया कि मृतक रिंकू उम्र 25 जाति जाट व उसके साथ गाड़ी में सवार घायल दिनेश पुत्र जगनाराम उम्र 29 निवासी गंगापुर तहसील फतेहपुर व धर्मेंद्र पुत्र हरदयाल उम्र 31 निवासी बांरी तहसील फतेहपुर तीनों शिफ्ट गाड़ी में सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार तीनों फतेहपुर से हनुमानगढ़ जा रहे थे। तीनों व्यक्ति मेडिकल स्टाफ के बताए जा रहे हैं परिजनों के आने बाद पोस्मार्टम किया जायेगा।

घायल