
सरदारशहर एक्सप्रेस 9 जून 2023। शहर के वार्ड नं 4 में कहा सुनी को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया की पंकज पुत्र सुखाराम प्रजापत उम्र 20 साल निवासी वार्ड 4 गिनाणी बास ने रिपोर्ट दी की करीब 5-7 दिन पहले मेरे साथ में फूसाराम पुत्र केशराराम सुथार निवासी सिलामपुरिया के कुएं के पास आपस में बोलचाल हो गई थी। 8 जून को शाम करीब 07:00 बजे मेरे साथ मेरा भानजा सुमित उम्र 10 साल छिपा धर्मशाला के पास गोलगप्पा के गाड़े के पास खड़े थे। उसी समय फुसाराम व रामनिवास सिद्ध हाथ में लाठी व सरिया लेकर आए और मुझे गंदी मां बहिन की गालियां निकालने लगे तथा दोनों मेरे साथ लात व मुको से मारपीट की और फुसाराम ने सरिया से मेरे सिर पर मारी जिससे मेरे सिर में चोट आई है। दोनों ने मेरे भानजे सुमित को भी थपड़ो की मारी। मैंने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।