
सरदारशहर एक्सप्रेस 18 जून 2023। एक जुलाई 2023 से प्रारम्भ होने जा रहे नए शिक्षा सत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल मैदान, सरदारशहर में वर्तमान में चल रही कक्षा 6 से 12 में से कक्षा 11 व 12 विज्ञान, कृषि विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय की कक्षाएँ ताल मैदान स्थित पुराने भवन के विज्ञान भवन के कक्षों में ही दो पारी में संचालित होगी तथा कक्षा 6 से 10 की कक्षाएँ बोड़िया कुआ के पास स्थित राजकीय टांटिया उच्च प्राथमिक विद्यालय, सरदारशहर में संचालित होगी। विद्यालय के इस भवन में रंग रोगन एवं मरम्मत का कार्य जारी है। विद्यालय भवन में वाटर कूलर एवं व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कम्प्यूटर तथा इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर की नई लैब लगाई गई है जिनमें कक्षा 9 व 10 के छात्रों की नियमित कम्प्यूटर कक्षाएँ नियमित रूप से जारी है।पुराने भवन के विज्ञान भवन के सभी कक्षों में आधुनिकतम तकनीक से शिक्षण के लिए डिज़िटल स्मार्ट पैनल बोर्ड लगाए गए हैं, इनके माध्यम से कक्षा 11 व 12 में विज्ञान, कृषि विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के विद्यार्थियों को पारम्परिक ऑफलाइन शिक्षण के साथ ऑनलाइन माध्यम से सभी विषयों के अनुभवी विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं द्वारा शिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। विद्यालय में NCC, NSS, छात्रवृति तथा बाहर से आने वाली छात्राओं हेतु ट्रांसपोर्ट वाउचर की विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध है। ज्ञातव्य हो कि वर्तमान विद्यालय भवन के स्थान पर सेठ मूलचंद मालू की स्मृति में उनके सुपुत्र विकास मालू द्वारा जिले का सर्वश्रेष्ठ अत्याधुनिक विद्यालय भवन बनाया जा रहा है। नए सत्र हेतु विद्यालय में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं।