सरदारशहर एक्सप्रेस 23 जून 2023। उपखंड के गांव बिकमसरा में नायक समाज की बेटियों को घोड़ी पर बिठाकर निकाली बंदोरी, प्रभुराम नायक ने अपनी 3 बेटियो व एक बेटे की शादी से पहले बंदोरी निकालकर गांव व समाज में अच्छा संदेश देते हुए अनूठी मिसाल पेस की हैं। लड़की के पिता प्रभूराम ने बताया कि मेरे दो लड़की व एक लड़के की शादी 23 जून को है। मेने लड़की, लडको में फर्क नही करते हुए आज बेटियों को घोड़ी पर बिठाकर बंदोरी निकली