
सरदारशहर एक्सप्रेस 2 जुलाई 2023। स्कूल शिक्षिका द्वारा नाबालिग छात्रा को गायब करने के मामले में आक्रोशित कस्बेवासियों को शनिवार रात को तीन दौर की वार्ता के बाद पुलिस को बरामद करने के लिए सुबह 10 बजे तक का समय दिया था। लेकिन फिर भी युवाओं का आक्रोश कम नही हुवा और इसी आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी देर रात श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। पहले एडिशनल एसपी दीपक शर्मा और फिर करीब रात को 11.30 बजे एसपी तेजस्विनी गौतम श्रीडूंगरगढ़ पहुंची और मोर्चा संभाला। उन्होंने पीड़ित परिवार से वार्ता करते हुए समझाईश की। एसपी ने परिवार को पुलिस द्वारा पूरे प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया। एसपी तेजस्विनी गौतम ने स्थानीय अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। देर रात बड़ी संख्या में पुलिस दल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा तथा पुलिस ने एहतियात के तौर पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों का जत्था मुख्य बाजार में तैनात कर दिया है।
श्रीडूंगरगढ़ सेरूणा व कालू थाने की पुलिस के साथ अनेक अधिकारी तैनात है और रात 10 बजे बाद मुख्य स्थानों के चप्पे चप्पे पर पुलिस गश्ती दलों ने गश्त दी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। तीनो टीम युवतियों की तलाश में रवाना कर दी है। पूरी रात अनेक आक्रोशित युवा थाने के बाहर डटे रहें और नाबालिक को तलाश करने की मांग पुलिस से करते रहें।
भाजपा व कांग्रेस के नेता मौके पर पहुंचे व आक्रोश प्रदर्शन किया। हिंदू संगठन सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक भी रहे मौजूद।