सरदारशहर एक्सप्रेस 3 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में नाबालिग छात्रा के अपनी शिक्षिका के साथ गायब होने के मामले में नाबालिगा की तलाश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है। पर आज चौथे दिन भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पर किसी बड़े नेता का दबाव होना भी बताया जा रहा है। वही एक और श्रीडूंगरगढ़ के लोगो में स्कूल के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है और स्कूल को बहिस्कार करने की अपील की जा रही हैं। पुलिस ने भी भारी जापता लगा रखा है पुलिस की स्पेशल टीम में लंबे समय तक थानाधिकारी की सेवाएं दे चुके वेदपाल शिवराण को भी शामिल किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में बालिका की तलाश के लिए एसपी तेजस्वनी गौतम ने एडिशनल एसपी दीपक शर्मा के सुपरविजन में एवं श्रीडूंगरगढ़ सीओ रामेश्वरलाल सहारण के नेतृत्व में सीओ गंगाशहर मुकेश कुमार सोनी, नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण एवं गंगाशहर थानाधिकारी नवनीतसिंह की टीम का गठन किया गया है। विदित रहे कि मामले में बालिका की तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर अलग अलग प्रयास किए जा रहे है।