
सरदारशहर एक्सप्रेस 3 जुलाई 2023। कस्बे के श्री डूंगरगढ़ की एक निजी स्कूल एजी मिशन स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिक छात्रा को टीचर द्वारा गायब करने का मामला धीरे धीरे तुल पकड़ रहा है। छात्रा के पिता ने बताया कि चार दिन से पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है पर अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नही लगा है, 8 जुलाई को बीकानेर में देश के प्रधानमंत्री का भी आगमन हो रहा है पुलिस हर संभव मामले को रोल गिदोल करने में लगी हुई है पुलिस की ओर से अभी तक कोई संतुष्टि जनक जवाब नही आया है। रविवार को शहर के सभी हिंदू संगठन व व्यापार मंडल और शहर के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसमे श्याम पारीक,भैराराम डुडी,सीताराम सुनार,सन्तोष बोहरा,श्याम जोशी,वासुदेव जोशी,प्रदीप जोशी को मामले की लगाम दी गई है। कमेटी के संतोष बोहरा ने बताया कि हिंदू संगठनों द्वारा पूरे राजस्थान में ज्ञापन दिए जायेंगे। बोहरा ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ में निजी स्कूल एजी मिशन स्कूल के ताला लगाने की आवाज तेज हो गई है, अगर इस मामले में पुलिस जल्द कार्रवाई नही करती है तो मामला गंभीर हो सकता है