सरदारशहर एक्सप्रेस 7 जुलाई 2023। सरदारशहर थाने में उपखंड क्षेत्र की एक बेवा महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने व मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। बेवा महिला ने 6 लोगों के खिलाफ करवाया है। मामला दर्ज, एसआई रामनिवास मीणा ने बताया कि सरदारशहर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला ने अपने भाई के साथ पुलिस थाने में आकर मामला दर्ज करवाया है कि गुरुवार सुबह 4 बजे मैं मेरे घर में सो रही थी। मेरे गांव का ही महेश पुत्र गंगाराम पाण्डिया, राकेश पुत्र पन्नालाल पाण्डिया, किशनलाल पुत्र माणकचंद भार्गव, रामलाल पुत्र भगवानाराम राव, आसलसर निवासी बनवारी लाल पुत्र प्रताप भाट और एक अन्य जो आसलसर निवासी है। घर में घुसने के बाद अकेली देख दो लड़कों ने मेरे साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। दो बदमाशों ने मेरा मुंह दबाकर बंद कर लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। हाथ को मुंह काटकर चोर चिल्लाई तो छत पर सो रहा भाई बचाने के लिए आया। इस दौरान महेश व राकेश ने मेरे गले में पहना सोने का मादलिया तोड़ लिया और सभी आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने बताया-सभी आरोपी एक सिल्वर कलर की कार में बैठकर आए थे। जाते समय मेरे बेटों को जान से मारने की धमकी देकर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।