
सरदारशहर एक्सप्रेस 22 जुलाई 2023। तहसील के गांव जयसंगसर में आज विकास कार्यो का उद्घाटन तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इन्द्राज खीचड़, उप प्रधान केसरी शर्मा, पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, रामलाल सारण ने किया। इस मौके पर जयसंगसर से नैयासर बीटी सड़क, मेघवाल समाज मौहल्ले में सामुदायिक भवन की चार दिवारी, क्रमोन्नत विद्यालय, कन्या विद्यालय में दो कक्षा कक्षों, पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र, खरंजा निर्माण, विद्यालय खेल मैदान की चार दीवारी, उच्च मा.वि.की चार दिवारी मय भव्य प्रवेश द्वार, उच्च मा वि में दो कक्षा कक्षों का निर्माण, उच्च मा विधालय प्रांगण में टीन सेड, उच्च मा वि में भामाशाह विकास कुमार मालू परिवार की ओर से बनाए गए दो कक्षों, पूर्व सरपंच जगनाराम के पुत्रों द्वारा बनाई गई पानी की कुण्ड का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने कहा कि विकास के बल पर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू कर आमजन को राहत प्रदान किया है। इस अवसर पर विधायक अनिल भंवरलाल शर्मा ने कहा कि विकास का दूसरा नाम कांग्रेस है।
उन्होंने कहा कि उप चुनाव में जो वादे किए थे। वो सब पूरे किए गए है। उन्होंने कहा कि गरीब को गणेश मानकर क्षेत्र की जनता की सेवा करूगां। उन्होंने कहा कि किसी के भी कोई काम हो वह सीधे आकर मिल सकते है। क्षेत्र की जनता के लिए 24 घण्टे द्वार खुले है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इन्द्राज खीचड़ ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौपी है। उस पर वह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर विकास के बल पर आने वाले विधानसभा चुनाव में जिले की सभी छह सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राजवी, नगरध्यक्ष महावीर माली, उप सभापति अब्दुल रसीद चायल, पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, जितेन्द्र हाडा, पार्षद ओमप्रकाश नाई, रामलाल सारण आदि ने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच केशरमल सारण, शीशराम सारण, मनीराम, मीरादेवी, रामलाल सारण आदि ग्रामीणों ने अतिथियों का माल्यार्पण, साफा बांधकर व शॉल ओढाकर स्वागत किया।