
सरदारशहर एक्सप्रेस 16 अगस्त 2023। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति शाखा सरदार शहर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त नर्सेज द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आज दिनांक 16/08/ 2023 को राजकीय उप जिला चिकित्सालय सरदारशहर एवं समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के चिकित्सालय पर सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार व गेट मीटिंग रखी गई समस्त नर्सेज ने प्रातः हस्ताक्षर करने के पश्चात चिकित्सालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिलाने प्रयास किया जिनमें वेतन विसंगति, ग्रेड पे, हार्ड ड्यूटी भत्ता, वर्दी भत्ता संविदा पर कार्यरत समस्त नर्सेज का न्यूनतम वेतन 37800/ करने के साथ ही 11 सूत्रीय मांग मनवाने का आह्वान किया गया। संयोजक मुन्नीलाल सुंडा व रघुवीर प्रसाद पांडिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गांधीवादी तरीकों से मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसी क्रम में सरकार जागृत ‘करने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालय पर 10/08 2023 को एक रैली का आयोजन किया, जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया, इसके बाद द्वितीय चरण में दिनांक 25/08/2023 को प्रदेश स्तर पर जयपुर में महारैली का आयोजन किया जाएगा।
आज 16/8/23 से 24/8/23 तक कार्य बहिष्कार सुबह 8:00 से 10:00 तक किया जाएगा, जिसके बाद भी सरकार पर असर नहीं हुआ तो संगठन के ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि अगर सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो मजबूर हमें हड़ताल की तरफ जाना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
मौके पर सुलोचना वर्मा, हेमंत जोशी, आनंद देरासरी, पवन निर्वाण, पंकज सोनी, हंसराज सारण, ओमप्रकाश सिंहमार, दौलतराम, प्रवीण कुमार, राजदान चारण, शारदा गोदारा, प्रीति, सरोज मीणा, गीता स्वामी, विनोद कंवर, कमला, सविता, तारा देवी, सुनीता, अंजू सारण, रेणु मीणा, रेनू चौधरी, मनीषा कविता, महेंद्र चाहर, डालचंदगौतम, गणेश, रामफूल मीणा सरदारशहर उपस्थित रहे