सरदारशहर एक्सप्रेस 8 सितंबर 2023। देशनोक जाने के लिए घर से रवाना हुआ एक जना लापता हो गया है और उसके भाई ने थाने पहुंच गुमशुदगी दर्ज करवाई है। कालू बास निवासी ओमप्रकाश पुत्र अर्जुनराम पुरोहित ने गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका भाई 47 वर्षीय रामनिवास 5 सितंबर को सुबह 10 बजे देशनोक जाने के लिए घर से निकला और लापता हो गया है। परिजनों ने उसकी तलाश के लिए प्रयास किए परंतु उसका फोन ऑफ आ रहा है और कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान को दी है। परिजनों ने सरदारशहर के सभी पाठकों से भी मदद की अपील की है।