सरदारशहर एक्सप्रेस 22 सितंबर 2023। सरदारशहर क्षेत्र के भोजूसर उपाध्याय में विधायक पंडित अनिल शर्मा ने शुक्रवार को पशु चिकित्सालय का विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक पंडित अनिल भंवरलाल शर्मा ने कहा की 8 माह में किए गए सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में क्षेत्र में विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकास में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा व प्रत्येक व्यक्ति के स्वाभिमान के हित हेतु में हमेशा तत्पर रहूंगा मेरे क्षेत्र के क्षेत्र वासियों को मैं मेरा परिवार समझता हूं उनके सुख-दुख में हमेशा सम्मिलित होता हु उनका कार्य में मेरा कार्य समझता हूं। इस अवसर पर उपसभापति अब्दुल रशीद चायल,ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी, महावीर माली ,कांग्रेस नेता नवाब खान ,रामलाल सारण, नूर मोहम्मद ,सरपंच प्रतिनिधि कैन्यालाल उपाध्याय,सत्यनारायण पुजारी, जगदीश प्रसाद उपाध्याय, गणेश उपाध्याय, ओमप्रकाश उपाध्याय, शैतान सिंह, भैराराम,पूर्व सरपंच मनीराम , मनीराम जोशी ,भवानी शंकर, नूर मोहम्मद, कैन्यालाल उपाध्याय, नैमचंद, महावीर सुथार, शंकर लाल उपाध्याय,भागीरथ उपाध्याय, रूपचंद जोशी महेंद्र कुमार उपाध्याय, भगवानाराम मेघवाल सरपंच, परमारा मेघवाल, दानाराम, दुलाराम मेघवाल, सीताराम उप सरपंच, दयाशंकर प्रजापत, मनीराम उपाध्याय, भीकाराम मेघवाल,सरपंच मोहनी देवी उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक शंकरलाल उपाध्याय भोजूसर ने किया।