
सरदारशहर एक्सप्रेस 20 अक्टूबर 2023। सरदारशहर सेवा समिति द्वारा सालासर पैदल यात्रियों की सेवार्थ निशुल्क सेवा शिविर का शुभारंभ हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री जीपी दलाल ने किया। सरदारशहर सेवा समिति के किशन मॉयल, अजय भाटी, दीपक बेद ने बताया कि पंजाब, हरियाणा से सालासर जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा के लिए लगाए गए शिविर में आगामी 23 अक्टूबर तक भोजन, नाश्ता, चाय, दवाई व रात्रि विश्राम की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा पींचा, रामावतार जांगिड़, राजेन्द्र आंचलिया, अमरचन्द मीणा, किशन मोयल, दिपक बैद, अजय भाटी, राकेश टाक, विकास टाक, राजूनाथ सिद्ध, राजकरण बैंद, बच्छराज बूच्चा, महावीर प्रसाद टाक, सुशील प्रजापत, सुनील प्रजापत आदि उपस्थित थे।