सरदारशहर एक्सप्रेस 29 अक्टूबर 2023। रतनगढ़ थाना इलाके के सेहला गांव में शनिवार रात आपसी झगड़े में एक युवक की मौत हो गई। लाठी और सरियों से पीट-पीटकर कुछ युवकों ने युवक की हत्या कर दी। रतनगढ़ थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि शनिवार रात सेहला गांव में रतनसरा रोड पर स्थित कृषि फार्म में एक युवक की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इसी दौरान एक युवक से आपस में झगड़ा हो गया। जिस पर करीब 6 लोगों ने लाठी और सरियों से हमला कर दिया। जिससे दिलसुख गोदारा (24) गंभीर घायल हो गया। घायल को रतनगढ़ के जालान अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर रतनगढ़ सीआई सुभाष बिजारणिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने रतनगढ़ निवासी मृतक दिलसुख गोदारा का शव अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही है। सूचना के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाए। सुबह सूचना के बाद अस्पताल में मॉर्चरी के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक दिलसुख गोदारा रतनगढ़ पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर था।