सरदारशहर एक्सप्रेस। आज नव वर्ष के उपलक्ष में महिला सत्संग मंडली द्वारा श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया, वही श्याम मंदिर आथूना बास से भव्य निशान यात्रा निकाली गई। सत्संग मंडली की सरला देवी लखोटिया ने बताया कि बाबा श्याम हारे के सहारे है और सब की बिगड़ी बनाते हैं इसलिए इस युग में बाबा के प्रति सभी में बहुत आस्था है इसलिए नव वर्ष की शुरुवात बाबा के अखंड ज्योती पाठ कर के शुरू करेंगे। अखंड ज्योति पाठ में श्याम बाबा के शीश का भव्य सिंगार कर बाबा को रिझाया इस अवसर विकास लखोटिया, श्याम तोषनीवाल, विनीत दाहिमा, शिव, निखिल तोषनीवाल, राधिका, महक, दीप्ति, नव्या सहित सैंकड़ों श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। भव्य सिंगार