सरदारशहर एक्सप्रेस। पूर्व मंत्री व विधायक राजकुमार रिणवां ने सोमवार को सरदारशहर की डालमाण ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया व योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंनेे कहा कि जनवरी माह से ही उज्ज्वला व बीपीएल परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर मिलना बहुत बड़ी सौगात है व सरकार की ओर से एक प्रकार से नववर्ष का तोहफा है। रिणवां ने कहा कि शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन अधिकाधिक संख्या में योजनाओं में पंजीकरण कर लाभ उठाएं। हमारा प्रयास रहे कि प्रत्येक संभावित लाभार्थी तक आवश्यक रूप से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। लाभार्थी अपने अनुभवों को आमजन तक साझा करें व व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि प्रत्येक वंचित व्यक्ति योजनाओं के बारे में जागरूक हो सके। इसी क्रम में पंचायत समिति की ढ़ाणी पांचेरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान बीडीओ दिनेश मिश्रा ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण की अपील की। शिविरों के दौरान गांव के विद्यार्थियों व बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्राी रिणवां, मधुसूदन राजपुरोहित व सरदारशहर विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा ने ग्राम पंचायतों की उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं व क्विज में विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र व पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया।