सरदारशहर एक्सप्रेस | खबर रतनगढ से स्थानीय उतरादा बाजार गढ़ चौराहे स्थित एम. एस. जे ज्वैलर्स के मालिक सांवरमल पुत्र मोहनलाल सोनी की गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से करोड़ो की फिरौती देने की मांग की प्राथमिकी रतनगढ पुलिस थाने में दर्ज हुई। पुलिस से प्राप्त जानकारीनुसार पीड़ित के पास 1 जनवरी 24 को प्रथम व्हाट्सएप कॉल आई जिसमे सामने वाले ने सामान्य बातचीत की और अपना परिचय रोहित गोदरा के नाम से दिया उक्त नाम सुनते ही पीड़ित ने कॉल कट कर दी। इसके बाद पीड़ित के पास एक व्हाट्सएप मैसेज व वायस रिकॉर्ड सन्देश मिला जिसमे मांगी गई रकम ना देने पर पीड़ित के दोनों लड़को के साथ परिवार के साथ कुछ भी अनहोनी का कहा गया इसके बाद पुनः 4 जनवरी 24 को व्हाट्सएप कॉल के साथ साथ मैसेज व वायस रिकॉर्ड के साथ लगातार साँय 6 से लेकर 8.14 बजे के मध्य तीन बार मांगी गई फिरौती को शीघ्र देने की धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस को सूचना दी तो परिणाम भुगतने को तैयार रहने का कहा। पीड़ित ने 4 जनवरी 24 को रात्रि ही थाने पहुँच कर पूरी जानकारी से थाना इंचार्ज सुभाष बिजराणीया को अवगत करवाया जिस पर पुलिस ने पीड़ित की लिखित रिपोर्ट पर भा.द.सा की धारा 387 के तहत 5/24 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारम्भ की जांच थाना इंचार्ज स्वयं कर रहे है।