सरदारशहर एक्सप्रेस| लायंस क्लब डायमंड ने राजकीय छोटूलाल सेठिया अस्पताल में महेंद्र निर्वाण के सौजन्य से 100 बैडसीट, 25कंबल और 50कफन भेंट किये। इस अवसर पर डा. निर्मल पारीक ने क्लब का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती रोगियों के लिए कंबल और बेडसीट के साथ पहली बार दुर्घटनाओं में मृतको के लिए कफन भेंट किये गये हैं।

इससे पूर्व कफन के स्थान पर शव को चदर में लपेट कर परिजनों के सुपुर्द किया जाता था। पारीक ने कहा की सरदारशहर भामाशाओ का शहर है और आशा है की आगे भी भामाशाओं द्वारा कफन वितरित किए जायेंगे। इस अवसर पर अस्पताल डा. अविकल्प प्रकाश, किनाराम सारण, ओमप्रकाश वर्मा, पवनकुमार निर्वाण, अनिल गोयल, हंसराज सोनी,सुशील भोजक, राजकुमार कंदोई, महेंद्र निर्वाण अरुण निर्वाण अनिल निर्वाण मुबारक तुगलक,महेंद्र सैनी डॉ पूनम चंद भाटी, सागर झेडू, रघुवीर पारीक ,सुभाष जांगिड़ मोजूद रहे।