
सरदारशहर एक्सप्रेस। शहर में जगह जगह अक्षय कलश शोभायात्रा निकाली जा रही है और घर घर पीले चावल वितरित किए जा रहे हैं कल केशव बस्ती संतोषी माता मंदिर से होते हुए अक्षय कलश यात्रा जसनाथ जी मंदिर में संपन्न हुई। शोभायात्रा में माता बहनों में अपार जोश और उत्साह के साथ जय श्री राम के नारों के उद्घोष किया। यात्रा में शिवरतन पांडिया, वार्ड पार्षद रामलाल जांगिड़, वार्ड पार्षद राजुनाथ सिद्ध,सुभाष सोनगरा, गणेश जोशी, राम भाटी आदि रामभक्त मौजूद रहे।