सरदारशहर एक्सप्रेस। लायंस क्लब सरदारशहर डायमंड की ओर से 15 जनवरी 2024 को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अर्जुन क्लब राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निशुल्क मोतियाबिंद जांच एव नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का होगा आयोजन, शिविर में आये हुए सभी मरीजों की आँखों की निःशुल्क जाँच एवं आधुनिक तकनीक द्वारा बिना टांके का ऑपरेशन, मोतियाबिन्द वाले रोगियों को चश्मा, भोजन एवं रहने की निःशुल्क व्यवस्था, सर्जरी के लिए चुने गये लोगों के लिए जयपुर लाने-ले जाने की सुविधा निःशुल्क रहेगी,जो लोग हृदय रोगी, बी.पी., मधुमेह और अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं, ऐसे रोगियों द्वारा वर्तमान में ली जाने वाली दवाईयाँ तथा डॉक्टर के ईलाज की पर्ची साथ लाना आवश्यक है।

विशेष: मोतियाविन्द ऑपरेशन हेतु मरीज अपना मोबाईल नम्बर तथा अपने आधार कार्ड की 2 फोटोकॉपी शिविर स्थल पर अवश्य लाना होगा। कार्यक्रम जिला अन्धता नियंत्रण समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में व पूज्य स्व. चंपालाल लावट एवं स्व. शांतिदेवी लावट की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र गौरीशंकर सोनी एवं समस्त लावट परिवार, सरदारशहर के स्थानीय सौजन्य से किया जा रहा हैं ।