🙏 आज का हिन्दू पंचांग 🙏

🐍 *जय श्री हरिराम बाबा*🐍

*मंगलवार के दिन ये काम नहीं करने चाहिए:* 

क्रोध न करें

गृह कलह से बचें

बाल कटवाना या फिर शेविंग न करवाएं

नाखून न काटें

कांच या शीशे का सामान न खरीदें

काले रंग के कपड़े न खरीदें

घर के बड़े बुजुर्गों के साथ वाद-विवाद न करें

मंगल देव और हनुमान जी रुष्ट हो सकते हैं और आपके जीवन में दरिद्रता छा सकती है

 🌤️ *दिनांक – 16 जनवरी 2024*

🌤️ *दिन – मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत – 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन – उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास – पौष*

🌤️ *पक्ष – शुक्ल* 

🌤️ *तिथि – षष्ठी रात्रि 11:57 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र – उत्तरभाद्रपद 17 जनवरी प्रातः 04:38 तक तत्पश्चात रेवती*

🌤️ *योग – परिघ रात्रि 08:01 तक तत्पश्चात शिव*

🌤️ *राहुकाल – शाम 03:33 से शाम 04:56 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:19*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:16*

👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- पंचक*

💥 *विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

 

🌷 *सर्दियों की पुष्टिवर्धक खुराक* 🌷

👉🏻 *सर्दियों की पुष्टिवर्धक खुराक बनाओ | काले तिल ले लो, थोडा गुड़ डाल के चिक्की बनाओ | १० ग्राम चिक्की चबा-चबा के खाओ, ज्यादा नहीं | इससे मसूड़े मजबूत होंगे, दाँत मजबूत होंगे, पेशाब-संबंधी तकलीफें नहीं होंगी और शरीर मजबूत व पुष्ट होगा |*

💥 *(यह प्रयोग सर्दियों में सुबह खाली पेट करना लाभदायी होता है |

🌷 *ध्यान की महिमा* 🌷

👉🏻 *आज्ञाचक्र में ओंकार या गुरु का ध्यान करने से बुद्धि विकसित होती है और नाभि में ओंकार या गुरु का ध्यान करने से आरोग्य एवं रोग प्रतिकारक शक्ति विकसित होती है l

 

      🌷 *सुख-शांति के उपाय* 🌷

🔥 *तुलसी को रोज जल चढायें तथा गाय के घी का दीपक जलायें |*

🍃 *सुबह बिल्वपत्र पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर संकल्प करके शिवलिंग पर अर्पित करें तथा ह्र्द्यपुर्वक प्रार्थना करें |