
सरदारशहर एक्सप्रेस। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बाईक चोरियों के बाद आमजन में रोष एवं पुलिस के चेहरे पर शिकन देखी जा रही थी। पुलिस के प्रयास थे के कैसे भी हो इन चोरों को धरा जाए। ऐसे में गुरूवार रात को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा इन चोरों की धर पकड़ में सफलता मिलने की सूचना आ रही है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सरदारशहर क्षेत्र के निवासी तीन जनों को चोरी की गई बुलेट मोटरसाईकिल के साथ पकड़ लिया है। हालांकि अभी तक अधिकृत सूचना नही दी गई है एवं गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन पुलिस की इस सफलता के बाद बरामद हुई बुलेट के मालिक ने पुलिस का आभार जताया है। वहीं दूसरी और बुलेट मालिक विवेक बिहानी ने गुरूवार रात को ही अज्ञात चोरों के खिलाफ अपनी बाईक चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। जिसकी जांच हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार गुर्जर कर रहे है।