सरदारशहर एक्सप्रेस। शुक्रवार को 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर विप्र फाउंडेशन सरदारशहर द्वारा सामाजिक समरसता में किये गये सामाजिक कार्यों को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी , नगर परिषद प्रशासन सरदारशहर द्वारा विप्र फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष नारायण चन्द नाथोलिया ,नगर अध्यक्ष अशोक पारीक व देहात अध्यक्ष वरुण शर्मा को सरदारशहर के तिरंगा स्टेडियम में सम्मानित किया गया। विप्र वाहिनी के प्रदेश महामंत्री भरत शर्मा ने बताया की बहुत ही कम समय में बिना किसी भेदभाव के सामाजिक कार्य किए हैं विप्र फाउंडेशन ही नही ये संपूर्ण विप्र समाज के लिए गौरव की बात है विप्र फाउंडेशन के नगर अध्यक्ष ने कहा की यह सम्मान हम सभी विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का सम्मान है, जिन्होंने विप्र फाउंडेशन को अपने पसीने से सींचा है। इस अवसर पर मांगीलाल सेवदा, गुड्डू पारीक, पवन पारीक ,आदित्य शर्मा ,शंकरलाल पारीक ने शुभकामनाएं दी।