सरदारशहर एक्सप्रेस। स्थानीय सुबेदार टंकी के पास खांडल विप्र परिषद भवन स्थित श्याम मंदिर में पुजारी बनवारीलाल मंगलहारा के सानिध्य में भव्य संगीतमय अखण्ड ज्योत पाठ का आयोजन किया गया। प्रातः 9.15 बजे दिव्य ज्योत के साथ मेहुल कुमार शर्मा एण्ड पार्टी चूरू द्वारा पाठ वाचन प्रारंभ किया गया। इस अवसर भक्तों ने फूलों से श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार कर दिव्य दरबार सजाया। बड़ी संख्या में पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं ने पाठ का श्रवण किया तथा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर खांडल विप्र परिषद के अध्यक्ष महेश बढाढरा ने बताया कि रविवार को मंदिर के ऊपरी तल्ले पर समाज के आर्थिक सौजन्य से निर्मित हाॅल का लोकार्पण एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। हाॅल का लोकार्पण पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अति.पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, महंत विक्रमनाथ पालवाल व समाजसेवी द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर मंत्री रामनिवास नौहाल, कोषाध्यक्ष पवन माटोलिया, गौरी शंकर चोटिया, मुरलीधर बोचीवाल, गंगाधर जोशी, गंगाधर डीडवानिया, प्रेमकुमार जोशी, पार्षद लालबहादुर सेवदा, मानिकचंद बोचीवाल, डॉ. छगनलाल सेवदा सहित समाज बंधु और श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।