सरदारशहर एक्सप्रेस। चेन्नई में आयोजित हुई खेलो इंडिया राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में निरंकारी चिल्ड्रन उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा की छात्रा एकता कुमारी ने 53 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर आने पर विद्यालय में चूरू जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष रतीराम पूनियां, चूरू जिला जूडो संघ के सचिव रामलाल जाखड़, वरिष्ठ अध्यापक परमानंद स्वामी, समाजसेवी हनुमान प्रसाद शर्मा, रणजीत दान चारण, रमेश नायक, जितेंद्र मेघवाल, सुरेंद्र सिंह राठौड़, विकास पूनियां, बीरबल राम नायक, सुनील चौधरी, पिंकी यादव, रेनू सुथार, पतासी देवी, धनाराम नायक, रोहिताश पूनियां ने माल्यार्पण तिलकर्चन, साफा व मेडल पहनाकर स्वागत एवम् अभिनंदन किया।