सरदारशहर एक्सप्रेस। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास , इतिहास शिक्षा के प्रदेश संयोजक, प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक एवं इतिहासविद् डॉ. अविनाश पारीक को स्थानीय इतिहास, कला, साहित्य एवं संस्कृति की समृद्धि में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए नागरीदास कला संस्थान, किशनगढ़(अजमेर) के द्वारा श्री निंबार्कपीठ , काचरिया के पीठाधीश्वर परम् विभूषित डॉ. श्री जयकृष्ण देवाचार्य महाराज एवं संस्थान के संस्थापक श्री गोविंद पाटोदिया “प्रशांत” ने श्रीनिंबार्कपीठ, काचरिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. पारीक पूर्व में भी कई बार राज्य सरकार एवं विविध संगठनों के द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित एवं पुरष्कृत किए जा चुके हैं। इस अवसर पर कहीं संस्थाओं एवं प्रबुद्धजनों ने डॉ. पारीक को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।