
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर नगर परिषद में हुई बाड़ा बंदी में भाजपा के खेमे में अब 13 से बढ़कर कुल 14 पार्षद हो चुके है वही कांग्रेस के 30 पार्षद ने भाजपा को बहुमत देने की बात सामने आई है, जानकारी मिली है की राजकरण चौधरी के खेमे से 4 पार्षद गायब है अब देखना ये होगा की क्या आज हुई बाड़ा बंदी से कांग्रेस भाजपा राजकरण चौधरी के खिलाफ बहुमत साबित कर पाएंगे। वही अब नए सभापति बनने के भी हो रही है चर्चा जिसमे पार्षद दीपक बेद, हाइब्रिड में मुरलीधर सैनी, वही शहर का चर्चित चहरा मदन ओझा का नाम भी है सुर्खियों में