सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। पेंशन समाज सरदार शहर का 22वां वार्षिक अधिवेशन रविवार 25 फरवरी को पेंशन भवन में जिलाध्यक्ष श्री बिरजू सिंह राठौड़ के सानिध्य में श्री देवीदत्त पारीक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मंत्री श्री जगदीश प्रसाद प्रजापत ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व कोषाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर सेवदा ने आर्थिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अधिवेशन में माननीय विधायक पन्डित अनिल शर्मा की अनुशंसा पर शहर के भामाशाह श्री विकास कुमार मालू के द्वारा पेंशन भवन के कमरों का जीर्णोद्धार करने की घोषणा श्री जितेन्द्र सिंह के द्वारा की गई। इस समारोह में 75 वर्ष से अधिक आयु पूरी करने वाले 45 पेंशनर्स के साथ ही उप-शाखा के सबसे अधिक आयु के पुरुष पेंशनर्स पूर्व अध्यक्ष श्री पीरदान सोनी व महिला पेंशनर्स श्री मती गीता देवी पारीक का अभिनन्दन किया गया। इस समारोह के आयोजन पर पेंशन समाज को सबसे अधिक आर्थिक सहयोग करने वाले तुलसी देवी मांगी लाल अस्पताल व हरी ग्रुप के श्री मांगीलाल जी शर्मा का अभिनन्दन करते हुए डॉ अमोलक गोलछा व श्री उमरदीन का आभार व्यक्त किया गया। स्टेट बैंक के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में श्री अभिषेक पारीक व श्री पवन कुमार सुथार व अन्य बैंक अधिकारियों का सम्मान व आभार व्यक्त किया गया। इस समारोह में शहर के वरिष्ठ साहित्यकार श्री अशोक अनुराग को सम्मानित करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विश्वलाल पारीक ने पेंशनर्स की कठिनाईयों व उनके निराकरण के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किए। समारोह में श्री मंगतमल , श्री छगनलाल सेवदा व श्री मेघराज ने संगीतमय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उप-शाखा रतनगढ़ के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सेवदा की भी सराहनीय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में डॉ रतन सिंह जी शेखावत, डॉ शेरसिहं गुसाईं, डॉ ओम प्रकाश पारीक श्री ब्रज लाल स्वामी, श्री कमला प्रसाद जोशी वरिष्ठ पेंशनर्स भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शेखावत कालोनी विकास समिति के द्वारा डॉ रतन सिंह जी शेखावत का अभिनन्दन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पेंशनर्स व सलाहकार श्री नानूराम पारीक ने किया। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष श्री देवीदत्त पारीक ने सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस अवसर पर आयोजित सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।