सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। आगामी 16 मार्च 2024 को मूलचंद विकास कुमार विनीत कुमार मालू परिवार के सौजन्य से श्री श्याम परिवार मंडल के तत्वावधान में आयोजित होली के रंग खाटू श्याम एवं सालासर बालाजी के संग, विराट फाल्गुन महोत्सव कुबेर कॉटेज में श्रद्धा भक्ति से मनाया जायेगा। कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए शनिवार को महाराणा प्रताप स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए। इस मौके पर विभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के तहत कुबेर कुंज से सुबह 9 बजे से कामना सिद्ध श्याम मंदिर कन्दोई बगीची तक 2100 भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें रथ में विराजित बाबा श्याम व सालासर बालाजी की अलौकिक झांकी, मनमोहक झांकियां, चंग धमाल, फूलों की होली, इत्र वर्षा, ऊंट घोड़ा पालकी, रात्रि 8 बजे कुबेर कॉलेज में विराट भजन संध्या में आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक लखवीरसिंह लख्खा मुम्बई, प्रियंका गुप्ता हैदराबाद आदि कलाकारों की ओर से भजनों की अमृतवर्षा की जाएगी। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शिवभगवान सैनी, गुरुजी गिरीश लाटा, मधुसुदन राजपुरोहित, जितेन्द्रसिंह राजवी, शोभाकान्त स्वामी, जितेंद्र राजवी, शंकरलाल प्रेमानी, मुखराम नाथोलिया, धनराज भाटी, घनश्याम बिड़ला, सिद्धार्थ चिण्डालिया, राजकुमार कन्दोई, रामवतार जांगिड़, आनन्द देरासरी, जितेन्द्र जेदिया, संपतराम जांगिड़, संजय पारीक, राजेश पारीक, हंसराज सिद्ध, अभिशेक पारीक, अशोक पारीक, तेजपालसिंह चौधरी, नारायण नाथोलिया, नवरत्न कांटा, विकास डावर, मिनाक्षी अग्रवाल, मंजू जैसनसरिया, पूजा लढिया, प्रेरणा लखोटिया, राजकुमारी लखोटिया, किशोरसिंह राठौड़, मोहनलाल सैनी, अभिमन्यु लाटा, बार के अध्यक्ष दिलीपसिंह पंवार, शंकरलाल उपाध्याय, प्रमोद जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन भरत गौड़ व नरेन्द्र पारीक ने किया।