
सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। स्थानीय “फ्रेंड्स फोरेवर सोसायटी” (रजि.) संगठन के 9वें स्थापना दिवस पर संस्था के सदस्यों द्वारा निराश्रित बालगृह के बच्चों को खेल सामग्री व फल सूखे मेवे आदि वितरण कर मनाया। संगठन के अध्यक्ष प्रसन्न धूत ने बताया कि खेल बच्चों के शारीरीक व मानसिक विकास में सहायक होते है। इसलिए आज हमारी संस्था के 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर निराश्रित बालगृह के बच्चों को कैरम, लुडो, शतरंज, रिंग्स, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट किट के साथ साथ कांजू बादाम बिस्किट चिप्स आइसक्रीम फल आदि सामग्री वितरित की गई है। संस्था सचिव राजन जांगिड़ ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग की सेवा करना है और भविष्य में भी हम समाज सेवा से जुड़े कार्य करते रहेंगे। कोषाध्यक्ष राजेश पारीक व विजय चौधरी ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर संस्था के आशीष मिश्रा, अमित आंचलिया, छत्रमोहन शर्मा, रेखचंद सैनी आदि उपस्थित रहे।