सरदारशहर एक्सप्रेस । आज ग्राम पंचायत राजासर बिकान की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें नव नियुक्त डॉक्टर भारत प्रताप सिंह शेखावत वह सरपंच प्रतिनिधि बिशन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में यह कार्यक्रम रखा गया। गांव के युवा टीम व अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे राज्य सरकार की योजना एक पेड़ मां के नाम को क्रियान्वित करते हुए ग्राम वासियों के साथ डॉक्टर भारत ने कहा कि मैं पूरी ऊर्जा के साथ काम कर ग्रामीण जनों की सेवा करूँगा। इस अवसर पर गांव के महेंद्र स्वामी ने पौधों की व्यवस्था करवाई आज के कार्यक्रम में डॉ पवन महर्षि, हनुमान सिंह, लखु सिंह,ओमप्रकाश सुथार, हरु स्वामी, नरेश जोशी,कविता पूराराम,अशगर,किशन सुथार खंडिया के रणजीत चारण,काशी,ओमप्रकाशपवन जोशी, गजानंद, तिलोक प्रजापत जेठदास जी आदि मौजूद रहे।