सरदारशहर एक्सप्रेस। भारत सरकार के युवा मामलात एवं खेल मंत्रालय तथा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान (जयपुर ) के निर्देशानुसार खेल सप्ताह के अंतर्गत आज स्थानीय एसबीडी राजकीय महाविद्यालय,सरदार शहर में सतोलिया तथा हारधडा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दोनों ही प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की दो टीमें लक्ष्मीबाई सदन व अहिल्याबाई सदन ने भाग लिया। जिसमें लक्ष्मीबाई सदन दोनों प्रतियोगिताओं में विजेता रही । लक्ष्मीबाई सदन में प्रियंका सारण, सरिता व अंकिता ने जबकि अहिल्याबाई सदन में मनीषा ,कृष्णा तथा निकिता ने भाग लिया। इसी क्रम में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विकास राइका, बीए प्रथम वर्ष ने भाग लिया । संकाय सदस्यों के मध्य भी सतोलिया खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें महिला स्टाफ ने बाजी मारी। विजेता टीम में डॉ.अलका जांगिड़ , सुमन व लता गुर्जर ने जबकि उपविजेता टीम में श्री भवानी शंकर, श्री जयरत्न तथा डॉ. देवीलाल रोझ ने भाग लिया।