सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर लाटा शिक्षा निकेतन में गुरुवार को संस्कृत विषयक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। संस्कृत सप्ताह के तहत हुए कार्यक्रम में मनोज खेड़ीवाल मुख्य अतिथि थे जबकि अध्यक्षता रामगोपाल ने की। इस अवसर पर आयोजित संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवांश झाकल ने प्राप्त किया और गणेश शर्मा द्वितीय रहे। श्लोक पाठन प्रतियोगिता में गौरव प्रथम और आदित्य द्वितीय रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने संस्कृत की महत्ता प्रतिपादित कर वर्तमान संदर्भ में प्रचार प्रसार की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में रामदेव शर्मा , सुमित, आनंदकुमार, किशनलाल, रफीक आदि उपस्थित थे।