सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर,विधायक कार्यालय प्रभारी विष्णु गौड़ ने बताया कि स्थानीय विद्यायक पण्डित अनिल भंवरलाल शर्मा ने अपने विधायक कोष से सरदारशहर विद्यानसभा क्षेत्र के शहरी वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्र में 105 विकास कार्यों के लिए लगभग 6 करोड़ 70 लाख रूपये की स्वीकृति जारी करवाई है । इन कार्यों में सी.सी. सड़क निर्माण, अम्बेडकर भवन निर्माण, इन्टरलोक खरंजा निर्माण, गन्दे पानी निकासी हेतु नाला निर्माण, हॉल निर्माण, चार दिवारी निर्माण, कब्बडी खेल मैदान मेट लगवाना, विद्युत लाईन सिफटिंग कार्य, ढाणीयों में विद्युतीकरण, सामुदायिक भवन निर्माण आदि अनेकों विकास कार्यो कि प्रशासनिक स्वीकृती जारी करवायी है । विधायक शर्मा ने कहा है कि क्षेत्र में विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कमी नही रहने दी जायेगी ।