
सरदारशहर एक्सप्रेस। अभिभाषक संघ सरदारशहर द्वारा अध्यक्ष दिलीप सिंह पंवार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय चूरु को जरिये उपखंड अधिकारी सरदारशहर ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में लिखा गया कि राजगढ़ न्यायालय परिसर में पार्किंग की सुविधा व अन्य सरकारी भूमि तथा प्रतिबंधित जोहड़ पायतन भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है इसके संबंध में कई बार प्रशासन को भी अगवत करवाया गया इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। अभिभाषक संघ राजगढ़ द्वारा दिनांक 22.08.24 से इस संबंध में लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अभिभाषक संघ सरदारशहर राजगढ़ के अधिवक्ताओं की इस मांग का समर्थन करता है एवं जिला प्रशासन से यह मांग करता है कि शीघ्रता शीघ्र राजगढ़ न्यायालय परिसर के अतिक्रमण को हटाया जाकर न्यायालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाई जाए। अन्यथा भविष्य में आमजन को साथ लेकर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। अतिक्रमण के विरोध स्वरूप सरदारशहर अभिभाषक संघ द्वारा आज के सभी नए कार्यों का बहिष्कार किया गया है।ज्ञापन सौंपते समय माणकचंद भाटी, शंकर दास स्वामी, रूप चंद सोनी, नरेश भाटी,जगदीश माली, बाबू सिंह राठौड़, कालीचरण पारीक, सीताराम स्वामी, रतनलाल स्वामी, श्रवण सिंह राठौड़, नवरंग प्रजापत, रामदेव पुरोहित,गौरी शंकर सुथार, अमर चंद सिद्ध, अजय सारण,महेंद्र सिंवर, आदेश सिंवर,हरिओम पारीक, संदीप भोजक, पुरुषोत्तम स्वामी आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।