
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर रेल्वे स्टेशन के पास रिद्धि सिद्धि विनायक मन्दिर में माहेश्वरी ट्रस्ट के तत्त्वाधान में आयोजित गणेश भक्तों द्वारा भव्य गणेश महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा। 4 सितंबर सात बजे समाजसेवी दीपचंद् बिहानी और समस्त भक्तों द्वारा उद्घाटन के बाद 7,15 बजे से सुखलाल जैससरिया परिवार द्वारा घी और दुग्ध अभिषेक के बाद मिलापचंद रवि दुगड परिवार द्वारा दुग्ध अभिषेक, 5 सितम्बर को रावतमल बाबूलाल सैनी, रामअवतार संजय कंदोई, महेंद्र कस्वां परिवार द्वारा दुग्ध अभिषेक के बाद गणेश भक्त द्वारा सिंदुर् अभिषेक किया जायेगा,6 सितम्बर को नौरंगलाल राजकुमार करनानी, कोडामल जगदीशप्रसाद लखोटिया, अभय कुमार भंसाली परिवार द्वारा दुग्ध अभिषेक के बाद भैरुदान शंकरलाल बिहानी परिवार का सिंदूर अभिषेक, रात्रि को दीपचंद लिखमीचंद चाँडक परिवार द्वारा सुंदरकांड पाठ होगा ,7 सितम्बर को सुबह 8,15 बजे भक्तों द्वारा 16 सवामनी भोग, 10,15 बजे गणेश महाराज की विशेष पुजा चाँडक परिवार द्वारा, 12,15 बजे गणेश की कथा का वाचन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नित्य रावतमल नेमीचंद लाहोटी परिवार द्वारा झांकिया आयोजक माहेश्वरी ट्रस्ट रात्रि को सत्यम आर्ट ग्रूफ द्वारा नृत्य नाटीका प्रस्तुत की जायेगी। निष्ठा गोल्ड द्वारा बाबा के कार्यकर्म का बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है जल व्यवसथा में भगवती एक्वा द्वारा सेवाएं दी जा रही है। कार्यक्रम में पंडित अशोक धरेंद्र परिवार द्वारा पूजा कराई जायेगी, माहेश्वरी ट्रस्ट और समस्त गणेश भक्त अपनी सेवाएं दे रहे हैं।